समसामयिक

प्रिय पाठक गण,
सादर वंदन।
आप सभी का नववर्ष  खुशियों से भरपूर हो ऐसी मंगल कामना।
आपका नववर्ष मंगलमय हो इन्हो मंगल कामनाओं के साथ आइए प्रवाह  में चलते हैं, समसामयिक विषय की ओर आज प्रवाह में बात करेंगे कुछ राजनीतिक मुद्दे पर
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी जो कार्य कर रहे हैं उस पर यह लेख केंद्रित है जो मेरे स्वयं के निजी विचार हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को नमन करते हुए उन्हें कुछ साहसिक निर्णय के लिए बधाई देना चाहता हूं, जिस प्रकार से कमलनाथ जी ने भू माफियाओं के विरुद्ध, मिलावट करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया है, वे निश्चित ही साधुवाद के पात्र हैं, क्योंकि आज के राजनीतिक अंधकार में इस प्रकार के साहसिक निर्णय करना आसान कार्य नहीं है,उनकी स्वयं की पार्टी से भी इसमें कई अवरोध आए होंगे, जिस तरह आपने प्रदेश की कमान संभाली है, उसका अच्छा परिणाम हमें धीरे-धीरे दिखाई दे रहा है, चाहे नए इनोवेशन को बढ़ावा देना हो या कोई संवेदनशील निर्णय लेना हो आप जिस त्वरित गति से निर्णय लेते हैं वही एक मुख्यमंत्री के रूप में हमें निश्चित करता है, जो उनके गुण हैं ,इस कारण से में उनकी प्रशंसा इस लेख में कर रहा हूं। ईश्वर आपको इसी प्रकार साहसिक निर्णय लेने की उर्जा प्रदान करता रहे, इन्हीं शब्दों के साथ मैं इस लेख को विराम देता हू।
विशेष,:-मेरा प्रवाह लिखने का उद्देश्य सामाजिक समरसता व सजगता को बढ़ावा देना ही है, मेरा यह दायित्व बनता है जो अच्छा दिख रहा है उसकी तारीफ भी करो वह जो सही नहीं है उसकी निंदा भी, कृपया मेरे इस लेख को किसी भी राजनीतिक दृष्टि से न देखा जाए वरन इसे एक विशुद्ध विश्लेषण की दृष्टि से देखा जाए। यही विनम्र निवेदन।
आपका अपना
सुनील शर्मा

0 टिप्पणियाँ: