सादर वंदन।
आप सभी को हृदय से प्रणाम।
समसामयिक में आज चर्चा कर रहा हूं फिल्म जगत पर।
फिल्म जगत में एक के बाद एक अचानक दो कलाकारों का चले जाना सभी को मानो स्तब्ध कर गया।
पहले इरफान खान का जाना जो कि एक बहुआयामी कलाकार थे, वे जो भी किरदार निभाते थे उसमें बडे ही सहज नजर आते थे।
उन्होंने विभिन्न प्रकार की फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया, उनके अचानक निधन से अभी सिनेमा जगत अभी उबरा भी न था कि अभिनेता ऋषि कपूर के जाने की खबर फिल्मोद्योग में आ गई।
यह दोनों ही कलाकार अपनी शानदार कलाकारी से कई लोगों के दिलों पर राज करते थे,उनका इस प्रकार चले जाना फिल्म जगत के लिए ही नहीं वरन हम सभी भारत वासियों के लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती।
दोनों ही कलाकार एक संवेदनशील व्यक्तित्व के मालिक थे।ईश्वर दोनों कलाकारों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान करें व मानसिक शक्ति दें ताकि वह इस दुख को सहन कर सकें।
पुनः दोनों कलाकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि।
मैं लोगों के दिलों पर सदा राज करेंगे, उनकी कला ने उन्हें अमरत्व प्रदान किया है, जिसके जरिए वे हमेशा ही याद किए जाएंगे।
आपका अपना
सुनील शर्मा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें