सादर वंदन,
आप सभी को मंगल प्रणाम, प्रवाह पर नियमित पाठक बढ़ रहे हैं, इसकी हार्दिक प्रसन्नता है, जिन भी पाठकों को मेरा यह प्रवाह पसंद आ रहा है,उन सभी से विनम्र अनुरोध अधिक से अधिक लोगों में इसे शेयर करें।
वर्तमान के क्षणों का सदुपयोग करना सीखें, कई बार हम समय को यूंही गवा देते हैं, जबकि हमारे जीवन की अगर कोई सबसे अमूल्य निधि है तो वह समय है, समय निकल जाने के बाद दोबारा हम वापस नहीं ला सकते। धन चला जाएगा फिर वापस आ सकता है, एक बार समय चला गया समय वापस नहीं आता।
जो समय काल को नहीं समझते, उनके हाथ में अंत में पछतावा ही शेष रह जाता है, समय की महत्ता को समझे, समय का नित्य सदुपयोग करें, इससे आप तो अपने जीवन में सफल होंगे ही, आपको देखकर अन्य लोग भी आप से प्रेरणा प्राप्त करेंगे, इस प्रकार आपका जीवन अन्य लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण उदाहरण के रूप में सामने आएगा, वर्तमान समय का जो भी सही उपयोग करता है,वह अवश्य ही अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करता है।
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमारा धैर्य शाली होना बहुत जरूरी है, बगैर धैर्य के हम मुश्किलों का सामना करते हैं, हमारे जीवन में विभिन्न परिस्थितियां आती है, विपरीत परिस्थिति आने पर हम पूर्ण धैर्य व आत्मविश्वास से ही इसका सामना कर सकते हैं, वर्तमान समय का आप जितना अधिक सदुपयोग करेंगे, परिस्थिति उतनी ही बेहतर होती जाएगी, वर्तमान समय में क्या सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, इस और हमारा चिंतन हमेशा रहना चाहिए,क्योंकि जीवन में परिस्थिति व समय दोनों ही बदलते रहते हैं, हमें हर समय प्राथमिकताएं निर्धारित करना होती है, जो अपनी प्राथमिकताओं का चयन सही तरीके से कर पाते हैं, उनका जीवन सुखद होता जाता है, क्योंकि हमारा जीवन हमारे फैसलों का परिणाम है।
निरंतर अभ्यास द्वारा इसको सीखें, जितना आप परिस्थितियों को विवेकपूर्ण ढंग से समझेंगे, आपके फैसले उतने ही सटीक व सही होंगे, निरंतर प्रयास जारी रखें, यही सर्वश्रेष्ठ नीति है, चलते रहे, जीवन निर्माण करें, जीवन में आनंद पूर्वक, सजगता पूर्वक अपने प्रत्येक कार्य को करते रहे।
विशेष:-वर्तमान समय का सही उपयोग ही आपके भविष्य का निर्माण करता है, अतः वर्तमान की अवहेलना न करें, वर्तमान समय का सदुपयोग कर एक सकारात्मक दिशा का निर्माण करें।
आपका अपना
सुनील शर्मा
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें